–अरेराज मधुबनी दुबेटोला को मुख्य सड़क से जोड़ती है सड़क
संग्रामपुर / उमेश कुमार।
प्रखंड के सड़को की स्थिति सुधरे इसके लिए ग्रामीण विकास विभाग ने कई सड़को के काया पलट के लिए एमआर मरम्मती योजना के तहत बनवाया लेकिन गुणवत्ता पूर्ण कार्य नहीं होने के कारण प्रखंड कार्यालय से जालाहा, पुछरिया, मंगलापुर राजपुर पथ के साथ सोमेश्वर नाथ मंदिर व अरेराज को जोड़ने वाली कोटवा अरेराज पथ की इतना जर्जर हो गया हैं कि उस सड़क से लोग गुजरने से कतरा रहे हैं। एक नजर कोटवा अरेराज पथ पर दौड़ाए तो इस सड़क में मधुबनी दुबे टोला से कोटवा के कररिया तक सड़क पर दो सौ से अधिक गढ़े बन हैं जो जनलेवा साबित हो रहे हैं।कररिया चिरान से दरियापुर के पंचभिड़वा तक वर्ष 2017-18 में लगभग चौदह करोड़ की लागत से एमआर मरमती योजना के तहत बनाया गया था। लेकिन वर्तमान में इसकी हालत इतनी खराब हैं कि लोगो का चलना दुर्भर हैं जबकि इस सड़क से प्रतिदिन सैकड़ो दोपहिया वाहनों का अरेराज धाम व कोटवा आना जाना हैं लेकिन इस पर विभागीय अधिकारियों का कोई ध्यान नहीं हैं।हालांकि उतरी मधुबनी पंचायत के मुखिया रवि कुमार द्वारा इस सड़क की जर्जरता को देखते हुए ग्रामीण विकास विभाग के सभी अधिकारियों से मिल कर इसका निर्माण करवाने का प्रयास किया गया।कई बार विभाग के वरीय अभियन्ताओं ने इस सड़क की जांच भी किया लेकिन अभी तक सड़क पर किसी तरह का काम नहीं हुआ।
संग्रामपुर मुखिया संघ के अध्यक्ष
रवि कुमार ने बताया कि
मेरे द्वारा हमेशा इस सड़क की जर्जरता से ग्रामीण विकास विभाग के कार्यपालक अभियंता सहायक अभियंता को अवगत कराया गया। सड़क की जांच भी हुई लेकिन कार्य नहीं हुआ।
अरेराज ग्रामीण कार्य विकास विभाग के कार्यपालक अभियंता आशुतोष कुमार ने बताया कि
जालाहा के सड़क निर्माण करने वाले संवेदक को नोटिस भेजी गई हैं बाकी सड़को निर्माण बरसात खत्म होते ही शुरू होगा।