
उच्च क्वालिटी का सामान ही विक्रय किया जाना चाहिए।
कस्बे के मेन बाज़ार में डॉ ताहिर मलिक के पुत्र अमन मलिक के रेडीमेड गारमेंट शॉप का उद्घाटन चेयरपर्सन प्रतिनिधि कुलदीप बालियान व नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी सविता वर्मा ने किया।चेयरपर्सन प्रतिनिधि कुलदीप बालियान ने कहा कि उपभोक्ता की संतुष्टि करना व्यापारी की प्राथमिकता होनी चाहिए।हमेशा उच्च क्वालिटी का सामान की विक्रय करने वाले और उनके हितों का ध्यान रखने वाले व्यापारी ज़्यादा तरक़्क़ी करते हैं।
नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी सविता वर्मा ने कहा कि छोटा व्यापारी हो या बड़ा उन्हें नियमों का पालन करना चाहिए और सड़क पर अतिक्रमण नहीं करना चाहिए।उन्होंने कहा कि अपना व्यवहार अच्छा रखना चाहिए क्योंकि आपका व्यवहार ही आपको विशेष बना सकता है। इस दौरान क़ाज़ी नदीमुल हक़,हज़रत मुफ़्ती आरिफ मज़ाहिरी,ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि विजयपाल सिंह,क़ाज़ी अदील फ़ारूक़ी,मौलाना शमशीर क़ासमी,पूर्व चेयरमैन अनिल अग्रवाल, पूर्व चेयरपर्सन प्रतिनिधि प्रदीप चौधरी,पूर्व ब्लॉक प्रमुख नक्षत्र पँवार,क़ाज़ी अब्दुल बासित, आबिद हसन,रविंद्र चौधरी, सुलेखचन्द,पंकज सैनी, हिमांशु सैनी, मनोज शर्मा,धर्मेस गुप्ता, राजन गुप्ता, विपुल जैन, सुशील शर्मा,तारिक़ सिद्दीक़ी, अमज़द सिद्दीक़ी,सत्यपाल सिंह,असलम मलिक,आफ़ताब लाला,,सभासद नफ़ीस सैफ़ी,नदीम अहमद,अमन वाल्मीकि, सोनू चौधरी, संदीप सैनी,आफ़ताब मलिक, प्रदीप बालियान, दिगम्बर सिंह,राशिद मलिक,अभिषेक चौधरी, मोनू पँवार,आस मोहम्मद सैफ़ी,हाजी मोहम्मद अय्यूब,नासिक नजमी,मलिक परवाना,ग़ालिब हबीब,अज़ीम मलिक,सगीर अहमद,अकरम राय,अब्दुल कलाम राय,अम्बर मलिक,वतन मलिक,ऋषभ अग्रवाल, बृजपाल चौधरी, श्रवण गुप्ता,सोनू तोमर,शुभम चौधरी, जगपाल सिंह आदि सैंकड़ों लोग मौजूद रहे।
रिपोर्ट वैभव गुप्ता