
आज नवादा का मुकाबला गया की टीम से हुआ इसमें नवादा की कप्तान हर्ष नेटवर्क जीत के पहले बल्लेबाजी करते हुए 46 ओवर में 2007 बनाकर टीम ऑल आउट हुई जिसमें कप्तान हर्ष ने शानदार 61 रन सूरज सिंह ने 30 शिव शक्ति ने 22 आदित्य ने किस जबकि सौरभ मेहता ने 18 रनों का योगदान अपनी टीम के लिए दिया। गेंदबाजी करते हुए गया के गेंदबाज सुमन ने 5 विकेट मयंक ने दो विकेट अपने नाम किया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी गया की टीम ने मात्र 27ओवरों में 96 रन बनाकर ही ऑल आउट हो गई ।गया की तरफ से बल्लेबाज प्रदीप ने 22 अंकित ने 16 एवं निशांत ने 13 रनों के अलावे कोई भी बल्लेबाज दहाई अंक तक नहीं पहुंच सके और अंततः उनकी टीम यह मुकाबला हार गई। नवादा की तरफ से गेंदबाजी करते हुए लेग्स स्पिनर सौरभ मेहता ने शानदार चार जबकि आदित्य एवं अंकित ने दो-दो खिलाड़ियों को आउट किया। इस तरह से नवादा ने अपने पहले मुकाबले में गया को 111 रनों के बड़े अंतर से हराकर टूर्नामेंट का सफल शुरुआत किया है। अगर नवादा की टीम नालंदा एवं शेखपुरा को हराती है तो मगध जून की चैंपियन टीम होगी। आज के मैच में शानदार गेंदबाजी करने वाले सौरभ मेहता को मैन ऑफ द मैच ट्रॉफी दी गई।
नवादा की शानदार जीत पर जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष राजेश कुमार मुरारी उपाध्याय जसवंत सिंहा सचिव मनीष आनंद संयुक्त सचिव सुरेश यादव कोषाध्यक्ष अभिषेक पांडे क्लब प्रतिनिधि अरुण यादव कमेंट कमेटी के मनीष कुमार गोविंद चयनकर्ता श्यामदेव कुमार, बबलू वर्मा निशांत कुमार ने टीम को बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।