उप्र/सहारनपुर/रामपुर मनिहारान जनपद सहारनपुर पश्चिमांचल विधुत वितरण निगम के मुख्य अभियंता एवं अधीक्षण अभियंता के निर्देश पर खंड के अधीनस्थ 33/11 केवी विधुत उप कन्द्रों के अंतर्गत सघन चैकिंग के दौरान 54 उपभोक्ताओं के खिलाफ एफआईआर व 214 बकायदारों से 20. 26 लाख रुपए की वसूली की गई।

Breaking news News उत्तरप्रदेश



रिपोर्ट वैभव गुप्ता।

उक्त जानकारी अधिशासी अभियंता विजय कुमार ने देते हुए बताया कि बुधवार को विभिन्न उप कन्द्रों के अंतर्गत अवर अभियंताओं/टीजी 2/संविदाकर्मियों के संयुक्त प्रयास से विधुत बिल जमा न करने वाले मास इंफॉर्मेशन के लिए चलाए गए चैकिंग अभियान में विधुत बिल जमा किये बिना विधुत प्रयोग करने वाले 54 उपभोक्ताओं के खिलाफ धारा 138(बी) के अंतर्गत एफआईआर की कार्यवाही की गई इसके अलावा 214 बकायेदारों की बकाया 90.60 लाख संयोजन को विच्छेदित एवं बकर उपभोक्ताओं से 20.26 लाख रुपए की वसूली की गई। उन्होंने बताया कि “एक मुश्त समाधान योजना” के द्वितीय चरण की अवधि दिनांक 31 जनवरी 2025 तक विस्तारित की गई है। उन्होंने सभी बकायेदार उपभोक्ताओं से अपने बकाया बिल शीघ्र जमा करने की अपील की है जिससे वें संयोजन विछेदन/एफआईआर धारा 138(बी) जैसी कार्यवाही से बच सकें।