स्मार्टफोन पाकर छात्र-छात्राओं के चेहरे में दौड़ी मुस्कान

शिक्षा

कानपुर से ब्यूरो चीफ विनीत साहू

कैबिनेट मंत्री ने वितरित किये स्मार्टफोन

भीतरगांव/घाटमपुर दयानंद दनकू परागा ज्ञान उदय महाविद्यालय मुरलीपुर में स्मार्टफोन वितरण समारोह का आयोजन हुआ जिसमें उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री राकेश सचान ने डेढ़ सैकड़ा छात्र छात्राओं को स्मार्टफोन वितरित किये। शुक्रवार को भीतरगांव के मुरलीपुर ग्राम स्थित दयानंद दनकू परागा ज्ञान उदय पीजी महाविद्यालय में उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री राकेश सचान ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत कर लगभग डेढ़ सैकड़ा छात्र-छात्राओं को स्मार्टफोन वितरित किये। श्री सचान ने अपने संबोधन में कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार लगातार युवाओं को तकनीकी ज्ञान से जोड़ने के लिए स्मार्टफोन वितरित कर रही है स्मार्टफोन मिलने से विद्यार्थी इंटरनेट के जरिए अपने ज्ञान को और बढ़ा सकेगे। हमारी सरकार का उद्देश्य हर छात्र को तकनीकी जान से जोड़ना है जिसके लिए लगातार सरकार कार्य कर रही है। इस अवसर पर पूर्व ब्लाक प्रमुख विजय यादव मयंक सचान झब्बू प्रधान राम गणेश,शुभम सिंह,महाविद्यालय स्टाफ डा.एसपी गुप्ता,विनीत शुक्ला,शिवानी शुक्ला,अनुराग त्रिपाठी,अंकित बाजपेयी,जितेंद्र प्रताप उत्तम, लिपिक सुरेश सचान अमर सिंह,समस्त कर्मचारीगण एवं छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।