छोटे से कपडे़ और लंबी सी चोटी...ये है नोरा फतेही का अतरंगी बोल्ड अवतार
नोरा ने रेड कलर की छोटी सी ड्रेस तो पहनी लेकिन हेयरस्टाइल से लुक को रेट्रो टच दिया.
पहनी छोटी ड्रेस
नोरा की ये रेड ड्रेस फ्रिल वाली है. इसके साथ ही इसका नेक काफी ज्यादा डीप है जिसमें वो क्लीवेज फ्लॉन्ट करती हुई दिखाई दे रही हैं.
फ्लॉन्ट किया डीपनेक
इस ड्रेस को नोरा ने ब्रालेस होकर पहना है. वहीं हाथ में रेड कलर के ग्लब्स और चेहरे पर रेड फ्रेम का चश्मा भी लगाया.
ब्रालेस लुक में आईं नजर
नोरा ने बालों को आगे से फ्लैट किया हुआ है और ड्रेस से ज्यादा लंबी चोटी की हुई है. जो उनके लुक को अतरंगी बना रहा है.
दिखी लंबी सी चोटी
नोरा ने इन तस्वीरों को इंस्टाग्राम पर कैप्शन के साथ शेयर किया है. नोरा ने जैसे ही ये तस्वीर शेयर की तो वो देखते ही देखते वायरल होने लगी.
तस्वीरों ने लगाई आग