रकुल प्रीत ने गोल्डन शरारा सेट में बनाया फैंस को दीवाना, देखें खूबसूरत अंदाज

इन तस्वीरों में रकुल प्रीत गोल्डन शरारा सेट में आसमान से उतरी अप्सरा से कम नहीं लग रहीं है, जिन पर फैंस दिल हार बैठे हैं।

बात अगर रकुल प्रीत के लुक की करें तो वो डीप नेकलाइन फुल स्लीव शरारा सेट में काफी किलर वाइब्स स्प्रेड करती नजर आ रहीं हैं।

रकुल प्रीत ने अपने इस एलिगेंट लुक को प्यारे से ग्रीन इयररिंग्स और हील्स के साथ एक्सेसराइज किया और कैमरे पर एक से बढ़कर एक पोज दिए

इन तस्वीरों को शेयर करते हुए रकुल प्रीत ने अपनी तस्वीरों को कैप्शन दिया, "सादगी में सुंदरता है और एक ग्रीन हार्ट इमोजी भी शेयर किया।"

मिनिमल मेकअप के साथ अपने बालों को खुला छोड़ रकुल प्रीत ने इस दौरान जमकर फैंस के दिलों पर बिजलियां गिराईं।

सोशल मीडिया पर रकुल प्रीत कभी अपने ट्रेडिशनल लुक, कभी ग्लैमरस अंदाज तो कभी बोल्ड अवतार में धमाल मचाती नजर आती हैं ।