मौनी रॉय ने रेड डीप नेक गाउन में बिखेरा हुस्न का जलवा, फैंस बोले - लाल रंग आप पर जचता है

इन तस्वीरों में मौनी रॉय की हॉटनेस देख फैंस का बुरा हाल है और वो उनकी तारीफों के पुल बांधते नहीं थक रहे हैं।

बात अगर मौनी के लुक की करें तो वो रेड कलर के डीप नेक बॉडीकॉन गाउन में आसमान से उतरी अप्सरा से कम नहीं लग रहीं हैं

फोटोज में मौनी रॉय एक से बढ़कर एक हॉट पोज देती नजर आ रहीं हैं, जिन्हें देखने के बाद फैंस की धड़कनें तेज हो गई हैं।

इन तस्वीरों में मौनी रॉय अपना कर्वी फिगर फ्लॉन्ट करती नजर आ रहीं हैं।

मौनी रॉय ने इन्हें कैप्शन दिया - मुझे यकीन नहीं है कि प्रश्न क्या है, लेकिन इसका उत्तर जीवन है जो लगातार अराजकता के साथ नाचता रहता है!!!!! मूड- ब्ला ब्ला ब्ला।

उनके लाखों फैंस - उफ्फ, ब्यूटीफुल, स्वीट हार्ट, हॉटी, हाए तौबा, गॉर्जियस लेडी, सो ब्यूटीफुल, रेड आप पर जचता है और सुपर्ब जैसे कमेंट्स करते नजर आ रहे हैं।