जंपसूट में मोनालिसा ने चेयर पर बैठ दिए बिंदास पोज, तारीफों से भरा कमेंट बॉक्स
इन तस्वीरों में मोनालिसा ब्राउन कलर के पोल्का डॉट्स वाले डीप नेक जंपसूट में बेहद प्रिटी लग रहीं हैं।
वहीं इस तस्वीर में मोनालिसा समंदर किनारे एक चेयर पर बैठ धूप का मजा लेती दिख रहीं हैं।
मोनालिसा ने अपने इस लुक को इयररिंग्स, गले में चेन, रिंग्स, रिस्ट वॉच और बैलीज के साथ एक्सेसराज किया और कमर पर हाथ रख गजब के पोज दिए।
फोटोज में मोनालिसा ने ग्लॉसी मेकअप के साथ मैच करते हुए अपने आधे बालों को हाई बन में बांधा है और आधे बालों को पीछे की तरफ खुला छोड़ा है।
वहीं इस तस्वीर में मोनालिसा गिटार बजाती नजर आ रहीं हैं।
मोनालिसा अब तक कई टीवी शोज, रिएलिटी शोज, म्यूजिक वीडियोज, भोजपुरी सॉन्ग्स और भोजपुरी मूवीज में नजर आ चुकी हैं।