संगीत में केएल संग रोमांटिक हुईं अथिया! छैंया-छैंया पर किया जबरदस्त डांस

अथिया ने 22 जनवरी को हुए संगीत की तस्वीरें शेयर की हैं जिसमे अथिया के होने वाले पति, क्रिकेटर केएल राहुल अथिया के गाल को खींचते नजर आ रहे हैं.

इस फोटो में  'दुल्हन के पापा', एक्टर सुनील शेट्टी कितने खुश नजर आ रहे हैं और अपनी बेटी के साथ जमकर डांस कर रहे हैं.

इस फोटो में अथिया अपने दोस्तों या बहनों के साथ एन्जॉय करती नजर आ रही हैं. उनके हाथों की मेहंदी इस फोटो में साफ नजर आ रही है.

अथिया और केएल राहुल, दोनों ही इस फोटो में डांस करने में मगन हैं! जिस तरह से वो अपने घुटनों पर बैठकर हाथों से स्टेप कर रहे हैं, 

ऐसा लग रहा है कि दोनों शाहरुख खान के गाने 'छैंया-छैंया' पर नाच रहे हैं.

यह अथिया की एक क्लोजअप फोटो है जिसमें एक्ट्रेस एक फनी फेस बना रही हैं. 

इस फोटो ने लोगों के दिलों की धड़कनों को बढ़ा दिया है क्योंकि इसमें 'दुल्हन' अपना क्लीवेज दिखा रही हैं.