श्रद्धा ने ब्लैक ड्रेस में दिखाया हुस्न का जलवा, फ्रंट पर लगे बड़े से कट ने खींचा लोगों का ध्यान

श्रद्धा ने ब्लैक कलर की बॉडीकॉन ड्रेस पहनी हुई हे .इस ड्रेस में फ्रंट पर इतना बड़ा कट लगा है जो हर किसी का ध्यान खींच रहा है.

श्रद्धा ने नी लेंथ ब्लैक ड्रेस पहनी हैं. साथ ही बालों को खुला रखा है, श्रद्धा ने अपना लुक न्यूड मेकअप से पूरा किया है.

श्रद्धा  ने कैप्शन में लिखा, झूठी कोचिंग क्लासेस...कमेंट बॉक्स में झूठ के सैंपल लिखें. 

श्रद्धा पूरे तीन साल के बाद बॉलीवुड में रणबीर कपूर के साथ वापसी कर रही हैं.श्रद्धा की नई फिल्म तू झूठी मैं मक्कार 2023 की होली पर रिलीज होगी.