बिहार : सनकी युवक की करतूत, धारदार हथियार से हमला कर कई को किया घायल

बिहार

सहरसा में एक सनकी युवक ने धारदार हथियार से वार कर कई लोगों को घायल कर दिया। शनिवार की सुबह आरोपी युवक धारदार हथियार लेकर घर से निकला और रास्ते में जो भी मिला उसपर हमला बोल दिया। इस घटना के बाद इलाके के लोगों में हदशत फैल गई और लोग अपने अपने घरों में दुबक गए हालांकि बाद में मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को धर दबोचा, जिसके बाद इलाके के लोगों ने राहत की सांस ली। घटना जहां सिमरीबख्तियारपुर थाना क्षेत्र के शर्मा चौक के पास की है।

बताया जा रहा है कि माखन टोला का रहने वाला सुभाष कुमार आज सुबह हाथ में धारदार दबिया लेकर आया और लोगों पर हमला करना शुरू दिया। जिसके बाद शर्मा चौक के आसपास के मुहल्लों में अफरा-तफरी मच गई। जानलेवा हमले में रिटायर्ड शिक्षक जगदीश पंडित और जयचंद शर्मा गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिन्हें इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल लाया गया। जगदीश पंडित की गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए उन्हें सदर अस्पताल रेफर कर दिया है वहीं जख्मी जयचंद शर्मा का ईलाज अनुमंडलीय अस्पताल में चल रहा है।

उधर, ग्रामीणों द्वारा घटना की जानकारी दिए जाने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी युवक को काफी मशक्कत के बाद गिरफ्तार कर लिया। सरफिरे युवक की गिरफ्तारी के बाद तब जाकर लोगों ने चैन की सांस ली लेकिन युवक की गिरफ्तारी से पहले करीब एक घंटे तक शर्मा चौक से ब्लॉक चौक तक काफी दहशत का माहौल बना रहा। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *