जहानाबाद रतनी से धिरेन्द्र कुमार
रतनी-परिवहन पदाधिकारी जहानाबाद ने शकूराबाद थाना क्षेत्र से चार बालू सहित तथा दो खाली ट्रेक्टर को जप्त कर थाना लाया। परिवहन पदाधिकारी ने बताया कि गाड़ी चेकिंग अभियान शकूराबाद -घेजन रोड मे चलाया गया।वाहन चेकिंग अभियान में चार बालु लदा तथा दो खाली ट्रेक्टर को रोक कर कागज़ात की मांग किया।परंतू गाड़ी की सही कागजात नहीं रहने के कारण 6 ट्रेक्टर को शकूराबाद थाना को जप्ती सुची कर जमा किया गया।
वही उन्होंने बताया कि जांचोपरांत सभी गाड़ी को जूर्माना वसुली के उपरांत निर्गत करने की बात कही गई। वही थाना अध्यक्ष दिपक कुमार ने बताया कि परिवहन पदाधिकारी द्वारा चार बालु लदा तथा दो खाली ट्रेक्टर को जप्ती सुची कर थाना को सुपूर्द किया गया है। वही उन्होंने बताया कि जूर्माना की राशी वसुली के उपरांत गाड़ी को निर्गत किया जायेगा।