जहानाबाद : समस्त शिक्षकों के लिए गृह प्रशिक्षण कार्यशाला का किया गया आयोजन।

बिहार
  • मानव जाति के विकास में शिक्षा का विशेष योगदान है-डॉक्टर अरुण कुमार सिन्हा

जहानाबाद (बिहार) से ब्यूरो चीफ मनोहर सिंह का रिपोर्ट।

जहानाबाद -मानस इंटरनेशनल में तीन दिवसीय गृह प्रशिक्षण कार्यशाला का किया गया आयोजन। स्थानीय मानस इंटरनेशनल एजुकेशनल फाउंडेशन के द्वारा संचालित मानस इंटरनेशनल के शाखा दक्षिणी, हुलासगंज, मखदुमपुर एवं जहानाबाद के समस्त शिक्षकों के लिए गृह प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया है जिसका विधिवत उद्घाटन संस्था के चेयरमैन डॉक्टर अरुण कुमार सिन्हा ने किया। उन्होंने कहा कि शिक्षा मनुष्य के भीतर अच्छे विचारों का निर्माण करती है, मनुष्य के जीवन का मार्ग प्रस्तुत करती है।

बेहतर समाज के निर्माण में सुशिक्षित नागरिक की भूमिका महत्वपूर्ण होती है। इंसानों में सोचने की शक्ति होती है इसलिए वे सभी प्राणियों में श्रेष्ठ हैं। वास्तव में शिक्षा का उद्देश्य यह होना चाहिए कि संबंधित व्यक्ति का सर्वजनिक विकास इस प्रकार हो कि वह मानव जाति के विकास में योगदान कर सकें। इस अवसर पर स्कूल समूह के निदेशक निशांत रंजन ने कहा कि शिक्षा शब्द संस्कृत भाषा कि शिक्ष धातु में अ प्रत्यय लगाने से बना है शिक्ष का अर्थ है सीखना और सिखाना यानी शिक्षा शब्द का अर्थ हुआ सीखने सिखाने की क्रिया लेकिन सच्ची शिक्षा डिग्री हासिल करने से परे है।

यह किताबी ज्ञान से कहीं अधिक है। शिक्षा का अर्थ है नैतिक मूल्यों का विकास, सकारात्मक सोच, मदद करने का नजरिया, समाज को देने का नजरिया और मानव मूल्य ऐसे विद्यार्थी ही समाज में बदलाव लाने में सक्षम होते हैं। इस अवसर पर स्कूल के प्राचार्य मृत्युंजय कुमार ने कहा कि सीबीएसई के अनुदेश के अनुसार हम अपने शिक्षकों का गृह प्रशिक्षण की प्रक्रिया सत्र के समाप्ति के पूर्व पूरा करेंगे।

ऐसे करने से स्कूल के बच्चों के शिक्षा एवं संस्कार हासिल करना आसान हो जाएगा। इस अवसर पर बेंगलुरु निवासी एवं गृह प्रशिक्षण के मर्मज्ञ श्री प्रतिक विकास विल्सन ने स्कूल के शिक्षकों को एक से बढ़कर एक पढ़ाने के टिप्स बताएं। जो विद्यार्थियों के ज्ञान एवं कैरियर निर्माण आधारित है। यह प्रशिक्षण 5 घंटे तक चला। जिसका आज प्रथम दिन है जो आज से 3 दिनों तक चलेगा। इस अवसर पर स्कूल के रणधीर कुमार, राकेश कुमार, राजीव कुमार, रामप्रवेश शर्मा, विनय कुमार, राजेश कुमार, संजय कुमार पांडे, उज्जवल कुमार, अमित कुमार, संजीव कुमार, मनीष कुमार, संजय कुमार, अश्विनी कुमार अमरीश कुमार, विवेक मिश्रा, वाय पी सिंह, योगेंद्र कुमार, रवि रंजन, प्रवीण कुमार, रघुनाथ कश्यपआदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *