जंगली हाथियों का आतंक: महिला को मार डाला, ग्रामीणों में हड़कंप

झारखंड

खूंटी: झारखंड (jharkhand) के रांची (Ranchi) जिले में जंगली हाथी के हमले में महिला की मौत हो गई. वहीं, महिला के बच्ची की रोने की आवाज सुन हाथी ने उसे छोड़ दिया और फिर जंगल की ओर भाग गया. बताया गया कि हाथी महिला को बच्ची समेत अपनी सूंड से उठाकर दूर ले गया था. फिर महिला की जमीन पर पटक-पटक कर जान ले ली. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने पीड़ित परिवार को 50 हजार रुपये की नकद आर्थिक सहायता दी है. दरअसल, घटना शुक्रवार-शनिवार रात को जिले के सोनाहातु थाना क्षेत्र के तेतरटांड़ गांव में हुई.

रात करीब 1 बजे गांव में 50 के करीब हाथियों का झुंड घुस आया था. उनमें से एक हाथी ग्रामीण बुद्धेश्वर महतो के घर की दीवार तोड़ घुस गया. उस समय बुद्धेश्वर अपनी वैशाखी देवी और एक साल की बच्ची के साथ सोए हुए थे. परिवार कुछ समझ पाता उसके पहले ही जंगली हाथी वैशाखी को उसकी बच्ची समेत सूंड में उठाककर दूर निकल गया. पति बुद्धेश्वर ्अपनी जान बचाने के लिए घर में बनी चौकी के नीचे जा छुप गया. इधर गांव के अन्य लोग भी अपने-अपने घरों में जाकर छुप गए. अपनी सूंड़ में वैशाखी और उसकी बच्ची को उठाकर हाथी थोड़ी दूर तक गय.

फिर उनसे वैशाखी को कई बार जमीन पर पटका. इस दौरान बच्ची छिटककर जमीन पर जा गिरी और रोने लगी. उसके रोने की आवाज सुन कर हाथी ने वैशाखी को सूंड़ से नीचे फेंक और जंगल की ओर भाग निकला. हाथियों का तांडव कम होने पर पति गांव के अन्य लोगों के साथ वैशाखी और बच्ची के पास पहुंच तो पाया कि मां की मौत हो चुकी थी, लेकिन बच्ची सही सलामत थी. गांव वालों ने घटना की जानकारी वन विभाग को दी. इसके बाद कई टीम गांव पहुंची. देखा तो महिला की मौत हाथी के हमले में हो गई थी. वहीं, घर को नुकसान पहुंचाया गया था. वन विभाग ने तत्काल पीड़ित परिवार को प्रथम किस्त मुआवजा के तौर पर 50 हजार नगद दिया. अधिकारियों के मुताबिक पीड़ित परिवार को बाकी की 3 लाख रुपये की मुआवजा राशि कागजी कार्रवाई पूरी होने के बाद दे दी जाएगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *