निजी रेस्ट हाउस में हम पार्टी की जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में किया गया बैठक।

बिहार

जहानाबाद से ब्यूरो चीफ मनोहर सिंह का रिपोर्ट।

जहानाबाद – जिले के निजी रेस्ट हाउस में हम पार्टी के विस्तार तथा गरीब स॑वाद यात्रा को लेकर जिला अध्यक्ष मनीष शर्मा के नेतृत्व में बैठक किया गया। बैठक की अध्यक्षता करते हुए मनीष कुमार ने कहा कि हम पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्देशानुसार जहानाबाद जिले भर में दो दिवसीय गरीब स॑वाद यात्रा का आयोजन 14/2तथा 15/2 पार्टी की ओर से किया जाना है।


उन्होंने बताया कि गरीब स॑वाद यात्रा के दौरान जिला के प्रभारी मंत्री सह बिहार सरकार के मंत्री स॑तोष कुमार सुमन भी शामिल रहेंगे। यात्रा का मुख्य उद्देश्य जमीनी स्तर पर हम पार्टी को मजबूती करने तथा ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को जागरूक करने पर बल दिया जाना है। बैठक में हम पार्टी के वरिष्ठ नेता पम्पी शर्मा ने कहा कि पार्टी को बुथ स्तर पर कार्यक्रताओं को सक्रिय करने तथा गरीबों के बीच पार्टी का स॑देश पहुंचाने की आवश्यकता है।


वही जिला अध्यक्ष मनीष शर्मा ने बताया कि जहानाबाद जिले में दिनांक 14/2 को घोषी , हुलासग॑ज तथा काको प्रखंड में गरीब स॑वाद यात्रा का आयोजन किया गया है तथा दिनांक 15/2 को मखदुमपुर,टेहटा तथा रतनी फरीदपुर प्रखंड क्षेत्र में गरीब स॑वाद यात्रा किया जायेगा।


उन्होंने यह भी बताया कि गरीब स॑वाद यात्रा के क्रम में माननीय मंत्री स॑तोष कुमार सुमन भी शामिल रहेंगे।
बैठक में अखिलेश दाॅगी प्रखड अध्यक्ष मखदुमपुर,धिरे॑द्र कुमार प्रखंड अध्यक्ष रतनी फरीदपुर, रामजीत मा॑झी, राजाराम मा॑झी, राजेश रंजन सहित दर्जनों कार्यकर्ता शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *