- अस्पताल पर जताई नाराजगी दिए कई अहम निर्देश
रंजीत कुमार संवाददाता
शेरघाटी: बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने शनिवार को शेरघाटी अनुमंडलीय अस्पताल का औचक निरीक्षण किया और साफ-सफाई को लेकर नाराजगी जताई। वही निरीक्षण के दौरान कई अहम निर्देश दिए गए। तेजस्वी यादव ने अस्पताल के ओपीडी इमरजेंसी एमएससी कंपलेक्स एक्सरे रूम प्रसव कक्ष डॉक्टर चेंबर में घूम घूम कर विधि व्यवस्था को बारीकी से देखा। उक्त निरीक्षण के दौरान अनुमंडलीय अस्पताल के उपाधीक्षक डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद सिंह को निर्देश देते हुए कहा कि विधि व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त किया जाए ताकि मरीजों को किसी प्रकार का कोई परेशानी का सामना न करना पड़े और साफ-सफाई को लेकर नाराजगी जताते हुए कहा की साफ सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाए।
तेजस्वी यादव ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि अनुमंडलीय अस्पताल के चारों ओर बाउंड्री वॉल के लिए प्रस्ताव दिया गया है। और इसके साथ साथ पुराने बिल्डिंग को तोड़कर ट्रोमा सेंटर बनाने का प्रस्ताव दिया गया है।