चौबीस घंटा में एक सौ दो लोग गिरफ्तार

बिहार
  • अपहरण मामले का घंटो में उदभेदन, अपहरणकर्ता गिरफ्तार

मोतिहारी / राजन द्विवेदी।

पुलिस कप्तान कांतेश कुमार मिश्र के निर्देश पर चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत पुलिस ने पिछले चौबीस घंटे में एक सौ दो लोगो को गिरफ्तार किया है। वही मघनिषेध अभियान के तहत नबे लीटर शराब की जप्त किया है। वही लगभग एक हजार लीटर अर्ध निर्मित शराब को नष्ट किया गया है। जिला पुलिस मुख्यालय से मिली जानकारी के अनुसार जिले के नकरदेई, पचपकडी, रामगढ़वा, संग्रामपुर और भेलाही में देशी शराब विनिर्माण, आपूर्ति और वितरण के अड्डों पर छापामारी करते हुए नकरदेई व भेलाही में नबे लीटर शराब के साथ चार कारोबारी को गिरफ्तार किया है।

इसके साथ ही मोतिहारी पुलिस ने अपहरण और रंगदारी के मामले का तकनीकी अनुसंधान के आधार पर दो घंटे में ही सफल उद्भेदन कर एक अपहरणकर्ता रवि सहनी को गिरफ्तार कर लिया है। वही दो अपहर्ता मुन्ना यादव व संतोष पुलिस पकड़ से बाहर है। पुलिस कप्तान ने बताया कि कोचिंग संचालक प्रशांत कुमार का अपहरण हुआ था। उन्होनो बताया कि पुलिस गुणवत्तापूर्ण तकनीकी से अनुसंधान कर रही है।


बीते पन्द्रह दिनों में पीपरा में गैस टैंकर से अवैध गैस निकासी की घटना, लूट की तीन घटना,मेहसी में एक व्यक्ति को गोली मारकर घायल किये जाने की घटना का भी सफल उद्भेदन किया गया है।उन्होने बताया कि यह अभियान लगातार जारी रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *