इरफान आज़ाद बिंदकी फतेहपुर यूपी
बिंदकी फतेहपुर के अंतर्गत थाना चांदपुर क्षेत्र के ग्राम मिर्जापुर मोड़ के समीप तेज रफ्तार अनियंत्रित पिकअप ने स्कूटी सवार दो लोगों को सामने से टक्कर मार दी। जिसमें दो लोग घायल हो गए राहगीरों की मदद से अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां चिकित्सकों ने एक की हालत गंभीर देख रेफर कर दिया।
जानकारी के अनुसार थाना चांदपुर क्षेत्र के ग्राम आजमपुर गढ़वा निवासी शब्बीर पुत्र स्व अली हसन अपने साथी मृदुल अवस्थी पुत्र शिव गोविंद निवासी बुढ़वा थाना जहानाबाद किसी कार्य से जा रहे थे तभी अचानक मिर्जापुर मोड़ के समीप अनियंत्रित तेज रफ्तार पिकअप से आमने-सामने टक्कर हो गई जिसमें दोनों स्कूटी सवार घायल हो गए राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। जहां घायल शब्बीर की हालत नाजुक देख चिकित्सक ने कानपुर के लिए रेफर कर दिया। वहीं पुलिस ने चालक सहित पिकअप को कब्जे में लेकर कारवाई शुरू कर दी है।