जहानाबाद रतनी से धिरेन्द्र कुमार
रतनी –जमीनी बिवाद को लेकर आये दिन मारपीट की घटना का खबर प्राप्त होती रहती है। हलाकी जमीनी बिवाद को लेकर थाना परिसर में प्रत्येक शनिवार को जनता दरबार लगाकर मामले को निपटाने का प्रयास किया जाता है, फिर भी घटना की खबर प्राप्त होने पर प्रश्न चिन्ह खड़ा करता है।
इसी कड़ी में शकूराबाद थाना क्षेत्र के मुरहारा पंचायत के हमीदपुर में जमीनी बिवाद को लेकर मारपीट का मामला प्रकाश में आया है।
मिली जानकारी अनुसार आज शुक्रवार के सुबह-सुबह करीब सात बजे जमीनी बिवाद को लेकर मारपीट की घटना में बुरी तरह से घायल हो गया।जिसका इलाज पी एच सी रतनी फरीदपुर में कराया गया।
घायल लक्षुमण कुमार ने बताया कि जमीनी बिवाद को लेकर अपने गोतिया से पहले से ही बिवाद चल रहा था। आज सुबह मकान बनाने को
लेकर तु तु मै मै होते होते राहुल ने अपने हाथ में लिए लोहे के रड से मेरे उपर वार कर दिया, जिससे मेरा सर फट गया, और मै बेहोश होकर गिर पड़ा।पी एच सी में इलाज के उपरांत थाना में लिखित आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है।
थाना अध्यक्ष दिपक कुमार ने बताया कि मिली आवेदन पर जांच कर कार्रवाई की जा रही है।