इरफान आजाद – बिंदकी – फतेहपुर
बिंदकी फतेहपुर के अंतर्गत जहानाबाद कस्बे के पानी की टंकी रोड स्थित एक दुकान पर बहुजन समाज पार्टी के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं की एक बैठक संपन्न हुई।बैठक की अध्यक्षता पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष हाफिज अनवारूउल द्वारा की गई। बैठक को संबोधित करते हुए हफिज अनवारूउल द्वारा आगामी नगर पंचायत चुनाव को लेकर रूप रेखा आए हुए सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ता को विस्तारपूर्वक चर्चा करते हुए

नगर पंचायत चुनाव में पार्टी के प्रत्याशी को विजय प्राप्त करने के लिए मतदाताओं को बहुजन समाज पार्टी की नितियों की जानकारी दे कर जागरूक करने की जिम्मेदारी सौंपी। वहीं विधानसभा अध्यक्ष संतोष कुमार ने 6 दिसंबर को डाॅ भीमराव अम्बेडकर बाबा साहब परिनिर्वास दिवस नगर पंचायत के मोहल्ला अम्बेडकर नगर चंदागली में मनाने का निर्णय लिया गया। कार्यक्रम का संचालन कमलेश प्रजापति द्वारा किया गया। इस मौके पर सुरेंद्र गौतम, रानू शेख, अजय सविता, अमर सिंह, महमूद, शिव कुमार, संजय गौतम सहित आदि लोग उपस्थित रहे।
