रिपोर्ट वैभव गुप्ता रामपुर मनिहारान।
बीती देर शाम कस्बे में देववृन्द रोड़ स्थित सतीश सिंघल के आवास पर वैश्य अग्रवाल समाज की बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान सभा के कार्यकारी अध्यक्ष रिषभ सिंघल ने उपस्थित अग्र बन्धुओं को अवगत कराते हुए बताया कि आगामी 26 नवम्बर शनिवार को स्थानीय वैश्य अग्रवाल सभा के कार्यालय का उद्घाटन प्रदेश के राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल द्वारा किया जायेगा। इस अवसर पर उक्त कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर समीक्षा किये जाने के साथ साथ कई समूहों का गठन कर उन्हें अलग अलग जिम्मेदारियां भी सौंपी गई हैं। उन्होंने कार्यक्रम को भव्य बनाने के लिए सभी अग्र बन्धुओं से शामिल होने की अपील की है। इस दौरान काफी संख्या में समाज के लोग मौजूद रहे।
