जहानाबाद रतनी से धिरेन्द्र कुमार
रतनी -परसबिगहा थाना क्षेत्र के सदर प्रखंड के गोनवाॅ में मुखिया के अध्यक्षता में वार्षिक योजना को लेकर आम सभा का आयोजन किया गया।जानकारी के अनुसार सदर प्रखंड के गोनवाॅ पंचायत के मुखिया अमरनाथ यादव के अध्यक्षता में पंचायत भवन में आम सभा कर वार्षिक कार्य योजना चयन किया गया।

मुखिया अमरनाथ यादव ने बताया कि पूर्व की बैठक में सभी बार्ड सदस्यो को अपने अपने बार्ड मे आम सभा कर वार्षिक योजना तैयार करने को कहा गया था। आज की बैठक में सभी बार्ड सदस्य ने अपने अपने बार्डो की चयनित योजनाओं को प॑जीकृत कराया। तथा और भी विकास कार्य जैसे पे॑शन , आवास योजना,तथा मनरेगा योजना से सम्बंधित मामले पर भी बिचार बिमर्स किया गया।
आम सभा में उप मुखिया राकेश कुमार, पंचायत सचिव पि॑टु कुमार, रोजगार सेवक उमेश कुमार, कार्यपालक सहायक आकाश कुमार, विकास मित्र जयराम मांझी सहित सभी बार्ड सदस्य तथा ग्रामीण उपस्थित रहे।