जहानाबाद से ब्यूरो चीफ मनोहर सिंह का रिपोर्ट।
जहानाबाद : लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष(महिला मोर्चा) डॉ इंदु कश्यप ने NHAI अधिकारियों को पत्र लिखकर आग्रह किया है कि एनएच 83 के जहानाबाद (बिहार) वाईपास में पटना गया रेलवे वाईपास फ्लाईओवर में अभी तक कार्य प्रारंभ नहीं किया गया है। दूसरी और पटना उच्च न्यायालय में मार्च 2023 तक उक्त राजमार्ग का पूरा करने का शपथ पत्र न्यायालय मे जमा किया गया है।, जबकि T-फ्लाईओवर का कार्य कराने में कम से कम 6 माह का समय लगेगा।

दूसरी ओर उन्होंने कहा है कि जहानाबाद वाईपास के निर्माण के राजा बाजार महल्ला के सामने दो सड़क पर अंडरपास अथवा उसके पास होने का कोई रास्ता नहीं दिया गया है जबकि दोनों तरफ घनी आबादी है। इसी मार्ग से 20 गांव की आबादी का प्रतिदिन आना जाना लगा रहता है।
डॉ कश्यप ने इस मामले में जिला अधिकारी सहित NHAI के सभी अधिकारी को भी पत्र लिखकर हस्तक्षेप करने की इसकी ओर ध्यान आकृष्ट कराया है।