मोतिहारी में फूड फैक्ट्री में आग लगने की घटना सामने आई है. नगर थाना क्षेत्र के अवधेश चौक स्थित ब्याहुत फूड फैक्ट्री में आग लगने से लाखों की संपत्ति जलकर राख हो गई है. घटना की जानकारी मिलने पर फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग को बुझाने की कोशिश में जुट गई. वहीं फैक्ट्री में आग लगने से बहुत देर तक अफरा-तफरी मची रही. आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट को बताया जा रहा है.पूर्वी चंपारण जिला के नगर थाना क्षेत्र में कुंआरी देवी माई स्थान के पास अवधेश चौक स्थित ब्याहुत फूड फैक्ट्री में आग लगने से लाखों की संपत्ति जलकर राख हो गई है.
घटना की जानकारी मिलने पर फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंची. हालांकि, आगलगी की इस घटना में फैक्ट्री में काम करने वाले कर्मियों और मजदूर को कुछ नहीं हुआ है. फैक्ट्री मालिक जितेंद्र कुमार ने बताया कि क्षति का आकलन अभी नहीं हुआ है, लेकिन कई लाख के मशीन और अन्य सामान जल गए हैं. शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका जताई जा रही है.बता दें कि दीपावली की पूजा और दीया जलाने के बाद देर रात मालिक घर लौट आए थे.
दीपावली को लेकर लाइट्स से फैक्ट्री को सजाया गया था और सभी लाइट्स जल रहे थे. इसी बीच लगभग डेढ़ बजे शॉर्ट सर्किट से फैक्ट्री में आग लग गई. आग धीरे-धीरे बढ़ने लगी जिसके तेज होने पर लोगों की नजर उस पर गई और उन्होंने शोर मचा कर घटना की जानकारी दी.
स्थानीय लोगों ने आग पर काबू पाने की कोशिश की, लेकिन आग बुझाने का प्रयास असफल रहा. पुलिस के साथ अग्निशमन विभाग की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंची. अग्निशमन विभाग ने स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाने में सफलता पाई. इस घटना में कितना नुकसान हुआ है, इसका आकलन अभी नहीं हो सका है.