जहानाबाद रतनी से धिरेन्द्र कुमार
रतनी –शकूराबाद थाना क्षेत्र के इब्राहिम पुर में एक महिला गोईठा ठोकने के क्रम में बिजली की करंट से बुरी तरह घायल हो जाने की सूचना प्राप्त हुया है। मिली जानकारी के अनुसार आज शनिवार को शकूराबाद थाना क्षेत्र के इब्राहिम पुर निवासी लालमोहन चौधरी की पत्नी सरीता देवी दोपहर करीब दो बजे अपने घर के पिछवाड़े में गोईठा ठोक रही थी। अचानक 440 वोल्ट की तार के चपेट मे आने से बेहोश हो गई।
परिजनों ने तत्काल किसी तरह से महिला को बाहर निकाला तथा शकूराबाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ईलाज हेतु भर्ती कराया।घायल के पति लालमोहन चौधरी ने बताया कि मेरी पत्नी को गोईठा ठोकने के क्रम में लाईन के झटके से बेहोश हो गई थी जिसका इलाज शकूराबाद अस्पताल में तत्काल कराने के उपरांत सुरक्षित है।तथा होश में आने पर परिजनों से बातें कर रही है।