- जनता दरबार में विभिन्न विभागों से जुड़े समस्याओं को लेकर आए 80 आवेदन
मोतिहारी / राजन द्विवेदी।
जिला उप विकास आयुक्त कमलेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में आज डॉ राधाकृष्णन भवन सभागार में जनता दरबार लगा। जिसमें शिक्षा विभाग, आंगनबाड़ी, विद्युत विभाग, भूमि विवाद, अतिक्रमण, पंचायती राज, आपूर्ति आदि विभागों से संबंधित जिले भर के विभिन्न प्रखंडो से आए शिकायतकर्ताओं से कुल 80 आवेदन प्राप्त हुए।

जनता दरबार में प्राप्त आवेदनों का निष्पादन करने के लिए डीडीसी श्री सिंह ने संबंधित विभाग के पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
मौके पर सिविल सर्जन डॉ अंजनी कुमार, सभी अनुमंडल शिकायत निवारण पदाधिकारी, डीपीओ आईसीडीएस, कनीय अभियंता विद्युत के अलावे संबंधित विभाग के पदाधिकारी गण आदि उपस्थित थे।