मिस वर्ल्ड का खिताब अपने नाम कर चुकीं मानुषी छिल्लर अपनी कातिलाना अदाओं के लिए जानी जाती हैं। वह बॉलीवुड में भी डेब्यू कर चुकी हैं। हालांकि उनकी यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर पाई। लेकिन अब मानुषी अपने अंदाज से फैंस को दीवाना बना रही हैं. लेकिन स्टाइलिश बनने के लिए उन्होंने ऐसा टॉप पहना था कि लोग उन्हें ताना मार रहे हैं.

मानुषी छिल्लर ने हाल ही में अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों में मानुषी ने अपना हॉट अंदाज दिखाने की कोशिश की है, लेकिन हर बार की तरह वह लोगों के निशाने पर आ गई हैं.

मानुषी छिल्लर द्वारा पोस्ट की गई तस्वीरों में एक्ट्रेस ने व्हाइट टॉप पहना हुआ है, जो काफी फटा हुआ है और उस टॉप से उनकी ब्रा साफ नजर आ रही है. मानुषी को इस आउटफिट की वजह से ट्रोल किया जा रहा है।

मानुषी छिल्लर के लुक की बात करें तो उन्होंने न्यूड मेकअप किया हुआ है और बड़े-बड़े ईयररिंग्स पहने हुए हैं. एक्ट्रेस के लुक को पूरा करने के लिए बालों को खुला छोड़ दिया गया है.

पूर्व विश्व सुंदरी मानुषी छिल्लर अपने ग्लैमरस लुक को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहती हैं। बीते दिनों मानुषी अपनी डेब्यू फिल्म को लेकर लगातार सुर्खियों में रहीं, एक्ट्रेस को इस फिल्म से उम्मीदें थीं लेकिन वो फिल्में धराशायी हो गईं.

छिल्लर सोशल मीडिया लवर हैं और आए दिन इंस्टाग्राम पर अपनी नई-नई तस्वीरें और वीडियो शेयर करती रहती हैं। मानुषी ने हाल ही में इंस्टा पर अपने बिकिनी लुक की तस्वीरें शेयर की हैं, जिसे देखकर फैंस के होश उड़ गए हैं.
