रिपोर्ट राजन गुप्ता सहारनपुर
थाना मिर्जापुर क्षेत्र स्थित नौंगावा गांव में देर रात हुई तेज मूसलाधार बारिश के कारण एक किसान के मकान की छत भरभरा कर नीचे गिर गई। जिससे मकान के अंदर सो रहे पति पत्नी छत के नीचे दब गए। और मकान की छत के मलबे के नीचे किसान की पत्नी ममतेश चौहान की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई है। जबकि उसका पति प्रवीण चौहान गंभीर रूप से घायल हुआ है।
_सूचना मिलते ही पूर्व विधायक नरेश सैनी मौके पर पहुंचे और पीड़ित परिजनों से मिलकर उक्त घटना पर दुख व्यक्त किया। उन्होंने दूरभाष पर जिलाधिकारी से बात कर पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता दिलाने की बात कही उन्होंने कहा कि यह बहुत दु:खद घटना है और हम पीड़ित परिजनों के साथ खड़े हैं और उनकी हर संभव सहायता की जाएगी। इस दौरान उनके साथ भाजपा मंडल अध्यक्ष नीरज चौहान, प्रधान सुभाष धीमान, जितिन सैनी सहित अनेक ग्रामीण मौजूद रहे।