जिला ब्यूरो अरवल मृत्युंजय कुमार
अरवल ज़िला के कुर्था बाजार निवासी अमर्त्य कुमार आदर्श ने बिहार लोकसेवा आयोग के परीक्षा में प्रदेश भर में दशवां स्थान प्राप्त किये जाने पर अरवल ज़िला लोजपा रामविलास के जिलाध्यक्ष सत्येन्द्र रंजन ने बधाई देते हुए कहा कि अमर्त्य कुमार आदर्श ने पूरे जिलावासियों को गौरवान्वित किया है ,इसके लिए जितनी भी प्रशंसा किया जाय वह कम होगा , उन्होंने ने कहा कि ग्रामीण परिवेश में पढ़ाई कर बिहार लोक सेवा आयोग के परीक्षा में दशवां प्राप्त कर सफलता हासिल करना बहुत ही महत्वपूर्ण बात है ।

अमर्त्य कुमार आदर्श की प्रारंभिक शिक्षा अपने ग्रामीण स्कूल से प्रारंभ की और 12 वीं की परीक्षा शहीद जगदेव स्मारक कॉलेज कुर्था से पढ़ाई पूरी की । अमर्त्य कुमार आदर्श शुरू से ही मेधावी छात्र रहे है ।अमर्त्य कुमार आदर्श के पिता उमेश ठाकुर निजी शिक्षक एवं माता सीता देवी गृहिणी है । इनके पूरे परिवार शिक्षा के प्रति बहुत ही जागरूक है आज उसी का परिणाम है कि ग्रामीण परिवेश मे पढ़ाई कर बिहार लोकसेवा आयोग जैसे महत्वपूर्ण प्रतियोगिता परीक्षा में पास कर द्वितीय स्थान प्राप्त किये ।