जिला ब्यूरो अरवल मृत्युंजय कुमार कुर्था (अरवल )
कुर्था (अरवल) स्थानीय प्रखंड स्थित कुर्था बाजार में टैगोर अकादमी प्राइवेट स्कूल के शिक्षक उमेश ठाकुर के तीसरा पुत्र अमर्त्य कुमार आदर्श बीपीएससी 66वीं की संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा में बिहार में दसवां स्थान प्राप्त किया है। रिजल्ट की खबर सुनते ही परिवार वालों में खुशी का माहौल है।
मोहल्ले वासियों मिठाइयां बांटने में लगे हैं इस संबंध में अमर्त्य कुमार आदर्श के पिता उमेश ठाकुर ने बताया कि हमारे 3 पुत्र में सबसे छोटा बेटा है यह कुर्था रामरतन उच्च विद्यालय से मैट्रिक की परीक्षा में प्रथम अंक लाया था और मेहनत लगन के साथ पढ़ाई करके एयर फोर्स मैं नौ वर्ष नौकरी की, बैंक पीओ में भी 3 माह नौकरी करने के बाद अपनी मेहनत जारी रखा और 66 वीं बीपीएससी की संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा मैं 685 सफल हुए जिसमें मेरा पुत्र बिहार में दशवॉ स्थान लाकर हमें सौभाग्य बना दिया रिजल्ट की खबर सुनकर हमें और हमारे परिवार में खुशी का ठिकाना नहीं है।

उन्होंने बताया कि मैं कुर्था में प्राइवेट स्कूल चला कर अपने परिवार का भरण पोषण करता था छोटा बेटा शुरू से ही पढ़ने में तेज था। मैं अपनी थोड़ी सी पैसे कमा कर उसकी पढ़ाई में खर्च करता था। आज हमें बहुत खुशी है जो कुर्था का ही नहीं पूरे जिला एवं बिहार का नाम रोशन किया है। मैं बहुत ही भाग्यशाली पिता हूं। जो लोग मुझे बधाई देने में लगे हैं।