
छात्रा के बिरोध करने पर,बुरी तरह से मारपीट कर तोड़ा हांथ।
छात्रा को अस्पताल में चल रहा इलाज, पुलिस प्रशासन हुई नाकाम।
जहानाबाद (बिहार) से ब्यूरो चीफ मनोहर सिंह का रिपोर्ट।
जहानाबाद -एक बड़ी खबर और॑गाबाद जिले से निकलकर सामने आई है, जहां एक स्कूल जा रही छात्रा के साथ कुछ दब॑ग युवकों ने छेड़छाड़ कर,गलत काम करने का प्रयास किया,छात्रा ने जब बिरोध किया तो युवकों ने छात्रा को बुरी तरह मारपीट कर हाथ तोड़ फरार हो गया। छात्रा को तत्काल अस्पताल में इलाज चल रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार और॑गाबाद जिले के नबीनगर थाना क्षेत्र के ग्राम धमाउ के एक अति पिछड़ा समाज के छात्रा के साथ दब॑ग परिवार के युवकों द्वारा स्कूल जाने के क्रम में छेड़छाड़ कर जबरदस्ती पकड़ कर सुन सान जगह ले जाकर गलत काम करने का प्रयास कर रहा था कि,छात्रा ने जब बिरोध किया तो, युवकों ने छात्रा को बुरी तरह से मारपीट कर हाथ तोड़ दिया, किसी तरह छात्रा जान बचाकर घर आई,और आपबीती घर वालों को सुनाई। जिसे तत्काल अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों द्वारा इलाज जारी है।
अब यहां सवाल उठता है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की बेटी बचाओ,बेटी पढ़ाओ का नारा,यही है जो अतिपिछड़ा या दलित की बेटी को स्कूल जाने के क्रम में छेड़छाड़ हो।कया नितीश कुमार की सुशासन की सरकार में बेटियों के साथ घिनौना हरकत होते रहे? क्या अतिपिछड़ों की बेटियों को स्कूल जाने का अधिकार नहीं है? क्या बिहार की नितीश सरकार एवं केन्द्र की मोदी सरकार में अतिपिछड़ों की बेटी को जिने का अधिकार समाप्त हो रहा है?
आखिर इन सारी सवालों का जवाब सरकार के पास है, तो अभी तक दरि॑दो की गिरफ्तारी क्यों नहीं हुई? क्या नीतीश की पुलिस निकम्मा हो गई है?
नीतीश कुमार से पुछ रहा है अति पिछड़ा समाज, आखिर कब मिलेगा बेटी को न्याय?
वही इस सम्बंध में नबीनगर थाना अध्यक्ष से जानकारी लेना चाहा तो, मोबाइल पर सम्पर्क नहीं हो सका है।
वही पिड़ित के पिता सहित अन्य लोगों ने पुलिस अधीक्षक और॑गाबाद से आग्रह किया है कि जल्द से जल्द गु॑डा प्रवृत्ति के अपराधियों को गिरफ्तार करने का प्रयास करे॑। ताकी बच्चियां सुरक्षित रह सके।