
राजीव रंजन की रिपोर्ट
इसके बाद स्थानीय ओ पी बरियारपुर को सूचना दी गई इसके माननीय पूर्व मुखिया जी के द्वारा वाट्सप ग्रुप में उक्त महिला का फोटो शेयर किया गया तथा वैशाली जिला के कटहरा ओ पी से सम्पर्क किया गया तो ओ पी अध्यक्ष महोदय ने बिना सिमा का चिंता किये बगैर अपने ओ पी से गश्ती गाड़ी को भेजे इसके बाद फ़ोटो से पहचान किया गया कि वह महिला चेहरा कला प्रखंड के ग्रामपंचायत शाहपुर खुर्द के चन्देश्वरी देवी शयाम नंदन पासवान के रुप मे हुई इसके बाद उनके परिजन वहाँ पर आये और पूर्व मुखिया महेश शर्मा ,वार्डसद्स्य सुधीर राय, सुनील कुमार राम,महफूज आलम,विजय भूषण किसान सलाहकार, विश्व मोहन राय,सुरेन्द्र राय, धर्मेन्द्र राय एवं अन्य ग्रमीण के उपस्थित में अपने घर सही सलामत ले गये इसके लिये तमाम टीम को बधाई क्योंकि मानव सेवा से बड़ा कोई सेवा नही है