सहदेई के पहाड़पुर तोई में हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा की हुई समीक्षा बैठक, सितारे शेख बने अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष

News

वैशाली ज़िला के सहदेई बुज़ुर्ग प्रखंड क्षेत्र के पहाड़पुर तोई में हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा सेक्युलर (हम) अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ का ज़िला समीक्षा का हुआ बैठक, जिसमें मुख्य रूप से अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष सह प्रवक्ता शकील अहमद हाशमी,प्रदेश प्रधान महासचिव अविनाश कुमार,जिला प्रभारी रत्नेश पटेल,जिला अध्यक्ष अरविंद पासवान,प्रदेश सचिव सलीम सिद्दीकी,हुए उपस्थित सहदेई के पहाड़पुर तोई निवासी मोहम्मद महमूद आलम के पुत्र मोहम्मद सितारे शेख को अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ वैशाली ज़िला का अध्यक्ष मनोनीत किया गया, इस कार्यक्रम में शकील अहमद हाशमी ने कहा कि पार्टी के संस्थापक पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाते हुए गरीबों दलितों अल्पसंख्यकों के उत्थान के लिए उनके अधिकार के प्रति उन्हें जागरूक करना है बुथ अस्तर तक अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ की कमेटी बनेगी और बड़ी संख्या में अल्पसंख्यक समाज के लोग पार्टी से जुड़कर समाज हित में काम करेंगे कार्यक्रम में अन्य कई लोगों को पार्टी की सदस्यता दिलाई गई अविनाश कुमार ने कहा कि दिसंबर माह में बिहार की राजधानी पटना में पार्टी द्वारा महासम्मेलन का आयोजन भी किया जाएगा इस अवसर पर रंजीत कुमार मोहन पासवान फागुनी मांझी उमेश मांझी शत्रुधन राम अयूब साहब,मोहम्मद सुहैल,महताब आलम, मोहम्मद मुजीब,जितेंद्र कुमार,आरिफ, गुड्डू, महमूद आलम, शमसेर आलम, मोहमद मंसूर, हरिनाथ सहनी पलरू महतो, दिनेश कुमार,समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता एवं क्षेत्रीय लोग उपस्थित रहे।