
रिपोर्ट वैभव गुप्ता।कस्बे में ईदगाह रोड पर स्थित मदरसा असअदिया में बतौर मुख्य अतिथि जमील अहमद ने 38 छात्र और छात्राओ को सम्मानित किया। इस मौके पर उन्होने कहा कि शिक्षा से ही इंसान के जीवन से अंधेरा मिटाया जा सकता है। उन्होंने सभी छात्र छात्राओं से पूरी मेहनत करके तालीम हासिल कर अपने देश का नाम रोशन करने की अपील की है। साथ ही उनके अभिभावकों को भी अपने बच्चों की शिक्षा की ओर ध्यान देने का आह्वान किया।इस दौरान मौलाना आशिफ नंदवी, हकीम नाशिक,हाजी इनाम,कारी शावेज,डाॅ तारिक,सईम,आसिम आदि मौजूद रहे।अध्यक्षता मास्टर हाजी नसीर और संचालन मौलाना आसिफ नदवी ने किया।