सहारनपुर रामपुर मनिहारानमतदाता जागरूकता एवं साक्षरता कार्यक्रम के अंतर्गत गोचर कृषि इंटर कॉलेज में क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

News

जिसमें छात्र छात्राओं ने उत्साह पूर्वक हिस्सा लिया। कार्यक्रम में जूनियर एवं सीनियर वर्गों की अलग-अलग प्रतियोगिताएं कराई गई। प्रतियोगिता तीन राउंड में संपन्न कराई गई- सामान्य राउंड ،बजर राउंड और रैपिड फायर राउंड। प्रतियोगिता में प्रतिभागियों की पांच- पांच टीमों ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम का उदघाटन प्रधानाचार्य राजवीर सिंह एवं प्रधानाचार्य डॉक्टर भानु प्रकाश ने संयुक्त रूप से किया ।कार्यक्रम का संचालन नोडल अधिकारी हितेंद्र कुमार सैनी ने किया। प्रतियोगिता के अंत में डॉ भानु प्रकाश ने प्रतिभागियों के प्रदर्शन की सराहना की और उन्हें ऐसी प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए प्रेरित किया। प्रतियोगिता के आयोजन में अनीता रानी, विनीत कुमार गर्ग, प्रधान लिपिक सुनील कुमार, प्रदीप कुमार एवं अजय पंवार का सहयोग रहा प्रतियोगिता में आशुतोष मौर्य, आर्यन पंवार ,खुशी ,स्वीटी ,तृप्ति ,लकी खेवड़िया, वंशिका ,लक्ष्मी, शगुन शिवांचल पंवार ,सूरज कुमार साहिल, वैशाली पंवार,जोया ,पलक, छवि आदि छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया। रिपोर्ट वैभव गुप्ता।