
जिला कैमूर बिहार।।जिला के चैनपुर प्रखण्ड के हाटा बाजार में कई घंटों तक लापता बालक अनन्त परिवार को मिला, खिला परिवार का चेहरा। बच्चा का भी रो रोकर हो रहा था बुरा हाल। मां और पुत्र दोनों को मिला सुकून । बताया जाता है कि चैनपुर प्रखण्ड के हाटा बाजार में छठ पर्व हों रहा था। उसी में 4 वर्षीय एक बच्चा लापता हो गया। जो विचरण करते हुए बाजार पहुंच गया। और वहां पर अपने परिवार के लिए रोने लगा। जहां कि बाजार में नरेश साह के कटरा में उसको सुरक्षित रखा गया। इसके बाद लोगों के द्वारा पूरे हाटा बाजार में लाउडस्पीकर से लापता बच्चा को लेकर प्रचार-प्रसार किया। इसके कई घंटों के बाद परिवार वालों को मालूम चला कि इसके बाद उस स्थल पर पहुंच बच्चा का पहचान किया। बच्चा देखते ही अपने मां के पास चला गया। इसके बाद मायूस परिवार को राहत मिली। और खुशी दौड़ पड़ी। बताया गया है कि यह बच्चा उतरप्रदेश के चंदौली जिला के बेनपियरी गांव के रहने वाला है। जो कि चैनपुर के हाटा बाजार में अपने नाना लाले शर्मा के यहां आया था। लाले शर्मा की पुत्री छठ करने के लिए हाटा आयी थी। और साथ में बालक भी आया था। इस बालक को सकुशल मिल जाने पर महिला ने हाटा की सहयोगी जनता और समाचार प्रेस को हार्दिक बधाई दिया है।जिला कैमूर बिहार से सुनिल कुमार अग्रवाल की एक खास रिपोर्ट।।