पटना में सिगरेट नहीं देने पर लड़की की गोली मारकर हत्या, पटना में सनसनीखेज कांड से हड़कंप

News

बिहार में कानून व्यवस्था को लेकर चाहे लाख दावे कर लिए जाएं लेकिन हर दिन किसी न किसी जिले में लूट और हत्या जैसी घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है. राजधानी पटना से सटे पंडारक में एक किशोरी की बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी. घटना सोमवार (13 नवंबर) रात की है. राजधानी से सटे इलाके में इस तरह की घटना के बाद सनसनी फैल गई है.पंडारक थाना क्षेत्र के मझला बिगहा की घटनाबताया जाता है कि यह पूरा मामला पंडारक थाना क्षेत्र के मझला बिगहा गांव का है. एक लड़की को सिगरेट नहीं देने की कीमत जान देकर चुकानी पड़ी. सिगरेट नहीं मिलने से नाराज बदमाशों ने दुकान में बैठी लड़की को गोली मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई. पुलिस के मुताबिक, पंडारक थाना क्षेत्र के मझला बिगहा गांव में सोमवार की रात कुमकुम कुमारी (14) अपने पिताजी की परचून की दुकान पर बैठी थी. कुछ लोग सिगरेट मांगने आए और लड़की द्वारा नहीं दिए जाने से वे नाराज हो गए. इसके बाद बदमाश ने लड़की को गोली मार दी और फरार हो गए.