
बिहार के जमुई में बालू माफिया ने पुलिसकर्मियों को ट्रैक्टर से कुचल दिया. इसमें एक दारोगा की मौत हो गई, जबकि एक घायल है. इस घटना को लेकर प्रदेश के शिक्षा मंत्री का हैरान करने वाला बयान सामने आया है. उन्होंने कहा है कि ऐसी घटनाएं होती रहती हैं. वहीं इसको लेकर जमुई सांसद चिराग पासवान ने नीतीश सरकार पर निशाना साधा है.दरअसल, मंगलवार सुबह एक बालू माफिया ने सड़क पर चेकिंग कर रहे पुलिसकर्मियों को ट्रैक्टर से कुचल दिया. इस घटना में एक दारोगा की मौत हो गई. वहीं, एक अन्य पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस घटना को लेकर अब बिहार के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर का बयान सामने आया है. इसमें उन्होंने कहा है कि ये ऐसी घटनाएं होती रहती हैं, ये कोई नई बात नहीं है. इससे पहले भी कई बार कई अन्य राज्यों में ऐसी घटनाएं हुई हैं. उन्होंने आगे कहा कि यूपी और मध्य प्रदेश में ऐसी घटनाएं हुई हैं. ये अपराध है, कानून के मुताबिक दोषियों को सजा दिलाई जाएगी. अपराधी हैं तो ऐसी घटनाएं समय समय पर होती रहती हैं. अपराधियों को मुंहतोड़ जवाब भी दिया जाता है. पकड़कर उन्हें जेल में डाला जाता है. मृतक दारोगा बिहार ही नहीं, देश के लाल हैं.
