
जहानाबाद (बिहार) से ब्यूरो चीफ मनोहर सिंह का रिपोर्ट।जहानाबाद – जिले में आए दिन कही न कही ट्रेन की चपेट में आने या यू कहे कि रेल पटरी पार करने में मौत की खबर प्राप्त होती रहती है।इसी कड़ी में आज सोमवार को जहानाबाद के गौतम बुद्ध उच्च बिधालय के पश्चिमी पटना गया रेलखंड पर रेल पटरी पार करने में एक ब्यक्ती की ट्रेन की चपेट में आने मौत हो गई।बताया जाता है कि जिले के कामदेव बिगहा निवासी दुलारचंद बि॑द रेलवे पटरी पार करने के दौरान ट्रेन की चपेट में आने से घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गई।वही ग्रामीणों ने बताया कि दुलारचंद बि॑द गया से दवा लाने हेतु घर से निकला था,वह एफ सी आई में मजदुरी करता था। घटना की सूचना स्थानीय थाना तथा जी आर पी थाना को देने पर, मौके पर पहुंच पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेजा। वही घटना की खबर ज्योंहि परिजनों को लगी,तो रोते बिलखते पहुंचे। परिवार वालों को रो रोकर बुरा हाल बना हुआ है।