
ओडिशा के नयागढ़ जिले के इतामाती इलाके में 35 वर्षीय मानसिक रूप से विक्षिप्त महिला के साथ कथित तौर पर बलात्कार किया गया है। इतना ही नहीं आरोपी ने उस पर चाकू से भी हमला किया।बुधवार को पीड़िता एक घर के बरामदे में सो रही थी, तभी यह घटना हुई। गुरुवार सुबह, स्थानीय लोगों और परिवार के सदस्यों ने पीड़िता को खून से लथपथ देखा और उसे जिला मुख्यालय अस्पताल (नयागढ़) ले गए।पुलिस ने कहा कि आरोपी की पहचान सूर्यकांत मोहंती उर्फ पांडा के रूप में हुई है। नयागढ़ के एसडीपीओ स्नेहासिस साहू ने कहा, ”पीड़िता के परिवार के सदस्यों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई कि बुधवार रात एक व्यक्ति ने उसके साथ बलात्कार किया। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।”प्रयागराज में आजाद पार्क के पास से युवती को अगवा कर मुम्बई में रेप करने का मामला सामने आया है। कर्नलगंज पुलिस ने बुधवार को अपहरण और रेप के आरोपी युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पुलिस ने बताया कि हंडिया निवासी आकाश पांडेय मुम्बई स्थित एक निजी बैंक में काम करता है। कुछ माह पहले फेसबुक पर एक युवती से उसकी दोस्ती हुई। दोनों फोन पर चैट करने लगे। इसके बाद मिलने की बात हुई। करीब दो माह पहले युवती अपनी बहन के साथ आजाद पार्क घूमने आई थी।इसके बाद वह गायब हो गई। बहन की शिकायत पर कर्नलगंज पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया। इस केस के विवेचक कमरुद्दीन ने जांच शुरू की। पुलिस ने बताया कि युवती से मिलने आकाश पांडेय आजाद पार्क पहुंचा था। बाइक लेकर बाहर इंतजार कर रहा था। युवती के पहुंचते ही वह बाइक से लेकर स्टेशन पहुंचा। वहां से ट्रेन से मुम्बई लेकर चला गया। करीब दो माह तक युवती वहीं पर रही। लौटी तो आपबीती सुनाई।पुलिस को बताया कि नौकरी लगवाने का झांसा देकर आकाश उसे मुम्बई ले गया था। वहां पर दो महीने तक उसके साथ रेप किया। किसी तरह से वह भागकर घर पहुंची। बयान के आधार पर पुलिस ने रेप की धारा बढ़ा दी। कर्नलगंज पुलिस ने आकाश पांडेय के प्रयागराज आते ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।