
वाराणसी। सत्र न्यायाधीश डॉ अजय कृष्ण विश्वेश की अदालत ने अपहरण कर नशीली दवा पिलाकर दुष्कर्म करने के मामले में रसूलपुरा, थाना जैतपुरा निवासी आरोपी तौफिक अहमद उर्फ मोहम्मद तौसीफ की जमानत अर्जी सुनवाई के बाद खारिज कर दी। अदालत में वादिनी का पक्ष अधिवक्ता वरूण प्रताप सिंह व अधिवक्ता सत्यानंद सिंह ने रखा। *जाने क्या हैं मामला* वादिनी ने कोर्ट में दंड संहिता प्रक्रिया की धारा 156 (3) के तहत मुकदमा दर्ज कराया था। आरोप लगाया है कि रसूलपुरा थाना जैतपुरा निवासी तौसीफ अहमद जो शादी शुदा है और 3 बच्चों का बाप है। 24 जनवरी 2023 को प्रार्थनीय अपने मायके जाने के लिए घर से निकली तो तौफिक घर के कुछ दूरी पर पीछे पीछे बाइक से आ गया और कहा कि चलो तुम्हें मायके छोड़ दें। प्रार्थिनी उसके बाइक पर उसके कहने पर बैठ गई लेकिन प्रार्थिनी को बहाने से मायके ना ले जाकर रेलवे स्टेशन लेता गया। वहां प्रार्थिनी को चाय में कुछ नशीला पदार्थ मिलाकर पिला दिया, जिससे प्रार्थना अपनी सुध बुध खो बैठी, विपक्षी प्रार्थिनी को गाड़ी ट्रेन में बैठा कर बाराबंकी देवा शरीफ ले गया और वहां कमरा लेकर प्रार्थिनी के साथ प्रार्थिनी के इच्छा के विरुद्ध जबरदस्ती प्रार्थिनी को धमकाकर बलात्कार करता था, बाराबंकी देवा शरीफ में प्रार्थिनी को दो-तीन दिन रखने के बाद विपक्षी प्रार्थिनी को सुल्तानपुर ले गया और वहां किसी अनजान के घर रखकर प्रार्थिनी के साथ बलात्कार करता रहा और करहा था कि तुम बंद करके रहो नहीं तो मार कर फेंक देंगे। किसी को पता नहीं चलेगा सुल्तानपुर में विपक्षी ने प्रार्थिनी को जिसके घर रखा था वह लोग प्रार्थिनी के कहने पर प्रार्थिनी के पिता को सूरत में सूचना दिए हैं, जिस पर प्रार्थिनी के पिता ने प्रार्थिनी के भाई अकमल को सुल्तानपुर भेजा। प्रार्थनीय का भाई जब पता करते हुए सुल्तानपुर आया तो विपक्षी प्रार्थनीय को छोड़कर कहीं भाग गया, जिसके उपरांत प्रार्थनीय का भाई प्रार्थनीय को लेकर सूरत प्रार्थनीय के मम्मी पापा के पास ले गया, प्रार्थनीय के पति और जेठ को गुमशुदगी के दिन से ही खोज रहे थे, प्रार्थनीय के सूरत पहुंचने की सूचना पाकर सूरत आए और प्रार्थनीय को 2 फरवरी 2023 को वाराणसी लेकर वापस आ गए, प्रार्थनीय ने इस संबंध में पुलिस आयुक्त वाराणसी को 4 फरवरी 2023 को पत्र लिखकर प्राथमिकी दर्ज करने का निवेदन किया, परंतु कोई कार्यवाही नहीं हुई। तब प्रार्थनीय थक-हार कर न्यायलय की शरण ली थी।