वन भूमि की जुताई के आरोप में 3 नामजद सहित 9 के खिलाफ मुकदमा दर्ज

News

अलीम हाशमी की रिपोर्ट चंदौली नौगढ़ वन भूमि पर कब्जे को लेकर सरकार सख्त है. नौगढ़ में वन भूमि को जोतने वाले 6 अज्ञात और तीन नामजद लोगों के खिलाफ वन विभाग ने चकरघटृटा थाना में मुकदमा दर्ज कराया है,काशी वन्य जीव प्रभाग रामनगर के मझगांई रेंज में भैसौड़ा कंम्पार्टमेंट 4 के चकचोइया फार्म से सटे पुराने प्लांटेशन में पेड़- पौधे और प्राकृतिक वनस्पतियों को अतिक्रमणकारियों ने नष्ट कर कर दिया था,वन भूमि पर कब्जा होने की जानकारी मिलने पर वनक्षेत्राधिकारी पीके सिंह के निर्देश पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची, वन विभाग के सदल बल को देख अतिक्रमणकारी भाग खड़े हुए,वन विभाग ने चकरधट्टा थाना क्षेत्र के मझगावां गांव के रहने वाले रामप्यारे पुत्र बाबूलाल, सत्येंद्र पुत्र दुलारे, भीम पुत्र मोनू सहित अन्य 6 अज्ञात लोगों के खिलाफ भारतीय वन संरक्षण अधिनियम के 1927 के तहत चकरघटृटा थाना में मुकदमा दर्ज कराया है।