
नेहा ग्रामीण महिला विकास समिति व सहयोग कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रन फाउंडेशन के द्वारा जिले के पांच प्रखंड अकबरपुर, रोह, पकरीवर्मा, कौवाकोल और नवादा सदर मे बाल विवाह मुक्त दिवस मसाल जुलूस निकालकर मनाया गया। जागरूकता कार्यक्रम के दौरान पांच प्रखंड के 220 गांव के करीब 60 से 70 हजार लोगों ने भाग लिया, और 40 विद्यालय में बच्चों के साथ रैली निकाली गई जागरूकता कार्यक्रम के अलावा लोगों को बाल विवाह के खिलाफ शपथ दिलाई गई। और महिलाओं के नेतृत्व में मसाल जुलूस और कैंडल मार्च निकाला गया। इस मार्च में स्कूली बच्चों ग्रामीण और धार्मिक नेताओं सहित समाज के सभी वर्गों के लोग शामिल हुए सरकार के द्वारा बाल विवाह पर अंकुश लगाने के लिए कानून बने हैं इसके साथ-साथ सरकार द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में 14 वर्ष तक मुफ्त शिक्षा का व्यवस्था कर रखी है साथ ही महिला उद्यमी योजना जीविका बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पोशाक साइकिल योजना चला कर बालिकाओं को आत्मनिर्भर बना रही है। इस अभियान में नेहा ग्रामीण महिला विकास समिति से मंजू देवी महेंद्र प्रसाद सक्षम परिमल रजनी कुमारी अर्चना कुमारी और कृष्णा कुमार शामिल रहे