नगर निगम ने करायी सवा करोड़ की भूमि कब्जा मुक्त,

बिहार

नगर निगम ने ताहरपुर में स्थित नगर निगम की भूमि से अवैध कब्जा हटवाकर उसे मुक्त कराया और नगर निगम की संपत्ति का बोर्ड लगा दिया। कब्जा मुक्त करायी गयी जमीन का बाजार मूल्य करीब सवा करोड़ रुपये बताया गया है। नगरायुक्त ग़ज़ल भारद्वाज के निर्देश पर अतिक्रमण प्रभारी/सहायक नगरायुक्त शिवराज सिंह के नेतृत्व में नगर निगम के अधिकारी ताहरपुर पहुंचे और नगर निगम की जमीन पर अवैध कब्जा कर बोयी गयी फसल को कब्जा मुक्त कराकर नगर निगम सम्पत्ति का बोर्ड लगा दिया। सहायक नगरायुक्त ने बताया कि ताहरपुर में खसरा नंबर 19 तालाब की .574 हेक्टेयर भूमि पर कुछ लोगों ने अवैध कब्जा कर रखा था जिसे हटाकर निगम सम्पत्ति का बोर्ड लगा दिया गया है। कब्जा मुक्त करायी गयी जमीन का बाजार मूल्य करीब सवा करोड़ बताया जा रहा है। कार्रवाई के दौरान प्रवर्तनदल प्रभारी कर्नल बी एस नेगी, कर अधीक्षक सुरेंद्र सिंह, आरआई सुशील कुमार, कानूनगो शिवकुमार, लेखपाल महेंद्र कुमार के अलावा प्रवर्तन दल के नरेश चंद, जगपाल, प्रवीण, विक्रम आदि शामिल रहे।