होंडा ने अपनी नई कार बाजार में उतारी, कूट-कूटकर भर दिए फीचर्स

टेक
  • कीमत 10 लाख से बहुत कम रखी

होंडा मोटर ने अपनी 2023 ब्रियो फेसलिफ्ट हैचबैक इंडोनिशिया मार्केट में लॉन्च कर दी है। कंपनी ने इसे 2 ट्रिम और 5 वैरिएंट में लॉन्च किया है। सभी वैरिएंट में मैनुअल और CVT ट्रांसमिशन का ऑप्शन मिलता है। इसमें एकमात्र 1.2-लीट 4-सिलेंडर पेट्रोल मोटर इंजन मिलता है। इस फेसलिफ्ट मॉडल के बेस ट्रिम की कीमत IDR 191,900,000 (करीब 9.24 लाख रुपए) और S CVT वैरिएंट की कीमत IDR 191,900,000 (कीब 10.69 लाख रुपए) के बीच रखी है। जबकि CVT की कीमत RS IDR 233,900,000 (करीब 13.03 लाख रुपए) और MT के साथ IDR वैरिएंट की कीमत IDR 243,900,000 (करीब 13.59 लाख रुपए) रखी गई है।

ब्रियो फेसलिफ्ट का एक्सटीरियर
ब्रियो और ब्रियो RS के बीच इलेक्ट्रिक लाइम मेटैलिक, क्रिस्टल ब्लैक, मीटियोराइड ग्रे मेटैलिक शेड्स कॉमन हैं। ब्रियो में टैफेटा व्हाइट और रैली रेड कलर मिलते हैं। वहीं, ब्रियो RS में फीनिक्स ऑरेंज पर्ल टू टोन और स्टेलर डायमंड पर्ल कलर मिलते हैं। 2023 होंडा ब्रियो और ब्रियो RS फेसलिफ्ट अलग नहीं हैं। होंडा ने फ्रंट ग्रिल को बड़ा किया है, इसकी मोटी हॉरिजॉन्टल बार को थोड़ा छोटा कर दिया है। इसमें नई LED सिग्नेचर लाइटिंग और नए बंपर के साथ इसकी हेडलाइट्स को नया डिजाइन दिया है।

ब्रियो फेसलिफ्ट का इंटीरियर
ब्रियो RS ट्रिम के फीचर्स की बात करें तो इसे टॉप-स्पेक में LED हेडलाइट्स, LED फॉग लाइट्स, रिक्वेस्ट सेंसर्स के साथ पैसिव एंट्री, LED इंडिकेटर्स के साथ ORVMs, इंस्ट्रूमेंट कंसोल में एक MID, पुश-बटन स्टार्ट, स्मार्टफोन इंटीग्रेशन के साथ 7-इंच इंफोटेनमेंट स्क्रीन, ट्वीटर, 15-इंच एलॉय व्हील जैसे कई फीचर्स होंडा जैज और सिटी (4th जनरेशन) के समान दिए हैं। ब्रियो 2023 फेसलिफ्ट में इनमें से लगभग सभी शामिल नहीं हैं। इसमें फॉग लैंप्स नहीं मिले। RS में अलग-अलग फ्रंट और रियर बंपर मिलते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *