बिहार के नालंदा में बुधवार की सुबह सगे भाई ने ही भाई की पीट-पीटकर हत्या कर दी। मामला अस्थावां थाना क्षेत्र अंतर्गत कोनंद गांव का है। मृतक स्थानीय निवासी राजेंद्र चौधरी का बेटा मंटू चौधरी (28) है। हत्या का आरोप मंटू चौधरी के छोटे भाई शंकर चौधरी पर लगा है।
मंटू चौधरी के पिता राजेंद्र चौधरी ने बताया कि नशे की हालत में उनका छोटा बेटा आया। पहले उनके सीने पर पत्थर मार दिया, जिससे वह दर्द से छटपटा उठे। इसके बाद उनका छोटा बेटा ने मंझले बेटे की पहले पिटाई कर दी। फिर घर में रखे लकड़ी के कुंदे से सिर पर मार कर हत्या कर दी।
दरअसल, मंटू चौधरी के पास शंकर चौधरी के 12 हजार रुपये बकाया थे। इसी बात को लेकर आज फिर से दोनों के बीच कहासुनी हो गई। इसके बाद घर में रखे लकड़ी के कुंदे से सिर पर वार कर शंकर चौधरी ने मंटू चौधरी की जान ले ली।
अस्थावां थाना अध्यक्ष रंजीत कुमार ने बताया कि दो लोगों को आरोपी बना कर मामला दर्ज कराया गया है। पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। पैसे के विवाद को लेकर छोटे भाई ने मंझले भाई की हत्या कर दी है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।